एक किलो चरस के साथ बिलासपुर के दो युवक गिरफ्तार
बंजार उपमंडल के बठाहड़ में पुलिस ने दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की एक टीम बठाहड चौक पर गश्त पर थी। तो इस दौरान पुलिस ने एक आल्टो कार (HP 01 KB 0830) की चैकिंग के लिए रोका। कर में बैठे दो लोगों के पास पुलिस को चरस बरामद हुई है।

एसपी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुई बताया कि आरोपियों की पहचान अक्षय कुमार, पुत्र दीनानाथ गांव जमथली घाट डाकघर हवाण तहसील व थाना घुमारवीं जिला बिलासपुर व 34 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र सदा राम गांव कहू डाकघर मझावहड तहसील व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।


