एक करोड़ की हेरोइन की खेप के साथ अंबाला के दो युवक गिरफ्तार
नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए हिमाचल पुलिस ने करोड़ों के हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला जिला मंडी के बल्ह थाने का है। जानकारी के अनुसार फोरलेन पर नाके के दौरान अंबाला के युवकों से 365 ग्राम हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है। प्रदेश में अब तक पकड़ी हेरोइन की यह सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ आंकी गई है। दोनों युवक अंबाला से कार में सवार होकर मंडी की तरफ आ रहे थे। नाके पर दोनों कार सवार युवकों को रोका तो वह घबरा गए। पुलिस ने जब तलाशी ली तो गाड़ी में एक बैग में 365 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व डीजीपी ने पुलिस को बधाई दी है।
कोरोना के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील


