Third Eye Today News

एक करोड़ रुपये पुरस्कार व डीएसपी की नौकरी की पेशकश पर वरुण ने जताया आभार, कहा- टोक्‍यो से लौट आऊंगा डलहौजी

Spread the love

 टोक्यो ओलिंपिक में पुरुष हाकी टीम के चीफ डिफेंडर हिमाचल के चंबा जिला के वरुण शर्मा ने उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि व डीएसपी के पद पर नौकरी देने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।

डलहौजी निवासी पुरुष हाकी टीम के सदस्‍य वरुण शर्मा।जागरण आर्काइव

 वरुण शर्मा ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि आज पूरा देश उन्हें मान सम्मान दे रहा है। हिमाचल सरकार ने उनके लिए पुरस्कार व नौकरी की घोषणा कर उन्हें गौरवान्वित किया है।

वरुण शर्मा ने कहा कि टोक्यो से लौटने के बाद वह मुख्यमंत्री से मिलने शिमला आएंगे, जबकि विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वह अपने परिवार के साथ डलहौजी उपमंडल की ग्राम पंचायत ओसल में खलंदर गांव में स्थित अपने घर में आकर अपने नाते रिश्तेदार व क्षेत्रवासियों के साथ इस ऐतिहासिक जीत की खुशियां साझा करेंगे। वरुण ने उन्हें दिए गए मान सम्मान के प्रदेश व देश की जनता का आभार जताया।

एक सवाल के जवाब में वरुण ने कहा कि हिमाचल सरकार की ओर से डीएसपी पद की नौकरी की जो पेशकश की गई है उसके बारे में वह भारत लौटने पर अपने स्वजन के साथ चर्चा कर आगामी निर्णय लेंगे। हालांकि इस पद पर उन्हें नौकरी देने की घोषणा किया जाना उनके लिए एक बड़ा सम्मान है।

उधर, प्रदेश सरकार द्वारा वरुण शर्मा के लिए की गई पुरस्कार व नौकरी की घोषणा से वरुण शर्मा के माता-पिता, भाई-भाभी व अन्य स्वजन भी गदगद हैं। फोन पर बात करते हुए वरुण के पिता ब्रह्मनंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणा से उन्हें व उनके परिवार को जो खुशी हुई है उसे शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता है। प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्हें मुख्यमंत्री ने पुरस्कार व नौकरी की घोषणा किए जाने की जानकारी दी तो उनकी (ब्रह्मनंद शर्मा की) खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि नौकरी संबंधी आगामी निर्णय वरुण शर्मा भारत आने के बाद ही लेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रदेशवासियों की ओर से दिए गए मान-सम्मान के लिए सरकार व प्रदेश के लोगों का आभार जताया।

सरकार की ओर से वरुण को पुरस्कार राशि व नौकरी की घोषणा के बाद वरुण के ननिहाल डलहौजी के कथलग गांव में भी खुशी का माहौल है। वरुण के मामा अनिल शर्मा, जो कि पेशे से शिक्षक हैं, ने बताया कि सरकार ने वरुण के लिए पुरस्कार राशि व नौकरी की घोषणा कर हिमाचल के लाल का मान सम्मान बढ़ाया है। इसके लिए वरुण का ननिहाल पक्ष भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभारी है। वरुण को मिले सम्मान के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है वहीं फोन पर भी काफी बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक