एक्टर कुशल ने किया सुसाइड, टीवी जगत में शोक की लहर

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वो महज 37 साल के थे। कुशल के करीबी दोस्त और जाने माने अभिनेता करणवीर बोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये उनकी मौत की जानकारी दी। इस खबर के बाद उनके चाहने वालों, करीबियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने मशूहर टीवी सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ में भी काम किया था।

कुशल के करीबी दोस्त चेतन हंसराज ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है। उनके मुताबिक, कुशल पिछले कुछ समय से शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चलने के कारण डिप्रेशन में थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चेतन ने कहा, ‘हां, उसने आत्महत्या ही की है। वह अपनी पत्नी से अलग होने के दुख से जूझ रहा था। साथ ही वह पिछले कुछ समय से बीमार भी था। मैंने कुछ दिन पहले ही उससे बात की थी। उसने मुझे बताया था कि वह इस वजह से काफी डिस्टर्ब है। मैंने उसे काफी समझाने की कोशिश की थी कि उसे इन सब परेशानियों से दुखी नहीं होना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। मैंने कभी सोचा नहीं था कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा। बता दे कुशल पंजाबी ने मशूहर टीवी सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ में भी काम किया था। इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य, करण जौहर की फिल्म काल, निखिल आडवाणी की सलाम-ए-इश्क और विवेक अग्निहोत्री की दे दना दन गोल जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।


