एंबुलेंस से बरामद हुई 712 ग्राम चरस, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार उठाए जा रहे ठोस कदमों के बावजूद भी सूबे में नशा तस्करों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिला से है जहां बल्ह की पुलिस टीम ने एक एंबुलेंस से नशे की खेप पकड़ी है।
बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डड़ौर-नागचला फोरलेन पर नाकाबंदी कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान कुल्लू की ओर से आ रही ब्लड बैंक सोसायटी की एंबुलेंस (HP34C-3068) को जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस ने तलाशी ली तो एंबुलेंस से 712 ग्राम चरस बरामद हुई।
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एंबुलेंस से चरस पकड़ी गई है। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।




