ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ताज़ा जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री की दोनों बेटियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मंत्री बनने के बाद पहली अगस्त को पांवटा साहिब लौटे थे। लेकिन प्रारम्भिक लक्षणों की जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने स्वंय सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की थी। लेकिन बुधवार देर शाम मिली जानकारी के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार अभी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कुछ दिन सामान्य वार्ड में रहेंगे।ऊर्जा मंत्री सहित उनकी दोनों बेटियों की रिपोर्ट नेगेटिव आए गई है।