ऊना -हमीरपुर रोड पर पकड़ा लकड़ियों से भरा ट्रक
ऊना: अवैध रुप से लकड़ी के भरे ट्रक का सिलसिला अभी खत्म नहीं हो रहा । कुछ दिन पहले भी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा दो लकड़ियों से भरे ट्रक को पकड़ा गया था। ऐसा ही मामला ऊना -हमीरपुर रोड का सामने आया है। इस रोड पर वन विभाग के अधिकारी ने अवैध रुप लकड़ियां ले जाते गाड़ी को पकड़ा । ट्रक चालक और रेंज ऑफ़िसर संजीव ठाकुर के बीच नोक झोंक भी हुई।
बता दें कि वन विभाग के अधिकारियों ने ऊना हमीरपुर रोड पर नाका लगाया हुआ था। नाकाबंदी दौरान गाड़ियों की जांच की जा रही थी। गाड़ी में अवैध रूप से लकड़ियों को लेकर ले जाया जा रहा था। तभी रेंज अधिकारी ने गाड़ी को रुकवाया। उसी समय चालक और रेंज ऑफिसर संजीव ठाकुर के बीच नोक झोंक शुरु हो गई।


