ऊना: रिटायर्ड डीआईजी की फेसबुक आईडी हैक कर दोस्तों से मांगे पैसे, शिकायत के बाद मामला दर्ज
प्रदेश में लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर फेसबुक दोस्तों से पैसे मांगे जाने का मामला आए दिन सामने आ रहा है। ताजा घटनाक्रम में ऊना जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित झलेड़ा में रह रहे रिटायर्ड डीआईजी की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है। फेसबुक आईडी हैक करने वाला व्यक्ति ने रिटायर्ड डीआईजी के फेसबुक मित्रों को मैसेज करके पैसों की मांग कर रहा है। रिटायर्ड डीआईजी आरएम शर्मा ने घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत सौंपते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में अज्ञात व्यक्ति के दो मोबाइल नंबर भी बताए हैं।
जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड डीआईजी और झलेड़ा कि हिल व्यू कॉलोनी के निवासी आरएम शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोबाइल नंबर 9765419546 व 8059694513 से फेक कॉलर ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है। आईडी हैक करके यह अज्ञात व्यक्ति उनके फेसबुक दोस्तो से पैसे मांगने की कोशिश कर रहा है। सेवानिवृत्त डीआईजी को उनके फेसबुक मित्रों ने इस संबंध में जानकारी दी। एएसपी ऊना विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने रिटायर्ड डीआईजी आरएम शर्मा की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही एसएचओ अंब गुरनाम सिंह की फेसबुक आईडी इसी तरह हैक कर ली गई थी, जबकि इससे पहले भी जिला में 2 पुलिस (Police) कर्मचारियों की फेसबुक आईडी हैक करने के मामले सामने आ चुके हैं।



