ऊना में 9 बजे से 6 बजे तक खुलेगी दुकानें
ऊना जिला में रविवार को पूर्णत: बन्द रहेंगी सामान्य दुकाने, सोमवार से शनिवार सुबह 9 से सांय 6 बजे तक खुलेंगी दुकाने, दूध सब्जी, फल, डायरी मीट की दुकान रोजाना सुबह 7 से सांय 8 बजे तक खुलेंगी। सैलून और नाई की दुकानें मंगलवार को रहेगी बन्द, डीसी ऊना ने जारी किए निर्देश , 22 अप्रैल से लागू होंगे आदेश।