ऊना में 32 वर्षीय विवाहिता की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत
नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर सात में एक 32 वर्षीय विवाहिता नितिका पत्नी मणिकर्ण ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात नितिका ने अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) संतोषगढ़ लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया। परिजन बाद में नितिका को पंजाब के नुरपुर बेदी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौत के पीछे असली कारण का पता लगाने के लिए चिकित्सीय और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।