ऊना में टैक्सी सवार से 65.32 ग्राम चिट्टा बरामद, हमीरपुर के चार युवक गिरफ्तार
थाना अंब के अंतर्गत ज्वार क्षेत्र में पुलिस की सीआईए टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार सुबह पुलिस ने ज्वार स्कूल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें सवार चार युवकों के पास से 65.32 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार किए गए युवक हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान संजीव कुमार (42) निवासी गांव भुधाना, तहसील नादौन, गोविंद सिंह उर्फ बंटी (31) निवासी गांव खोरार तहसील गैलोर, वीरेंद्र सिंह (36) निवासी गांव कटियारा, डाकघर सरकड़, और सुनील कुमार (23) निवासी गांव करंडोला, तहसील नादौन के रूप में हुई है।
पुलिस को इन युवकों की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके चलते वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी से चिट्टे की खेप बरामद हुई। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसका नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है। पुलिस का कहना है कि नशा माफिया के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा और तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।