ऊना में गुरुद्वारा के पास ऐतिहासिक तालाब में मिली युवक की लाश
जिला ऊना के टका सड़क किनारे स्थित गुरुद्वारे के पास ऐतिहासिक तालाब में एक युवक की लाश पानी में मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लाश को तालाब से निकालकर शव की शिनाख्त करनी शुरू कर दी है। युवक की उम्र अंदाजन 35 साल के करीब प्रतीत हो रही है। शव ज्यादा देर पानी में रहने के कारण हाथ पैर सफ़ेद पड़ गए हैं व नाक से खून बह रहा है। शरीर पर कपड़े पूरे हैं लेकिन फटे हुए हैं।

पुलिस फिलहाल अपनी जांच कर रही है। युवक के शरीर से और नाक से खून बहने के कारण से इसे हत्या के रूप में मानकर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस शव के कपड़ों की तलाशी कर रही है। थाना ऊना के अधिकारी व कर्मी मौके पर हैं और जांच की जा रही है।

शव की जांच के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला क्षेत्रीय अस्पताल भेजा जाएगा, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस शव की पहचान कर रही है और मौत कैसे हुई इसका पता लगाने में जुटी हुई है।


