ऊना क्षेत्रीय अस्पताल का कारनामा, नाबालिग को बता दिया गर्भवती

सुर्खियों में रहने वाले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार एक युवती ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाए हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंची एक नाबालिग को अल्ट्रासाउंड करने वाले रेडियोलॉजिस्ट ने गर्भवती बता दिया, वहीं जब परिजनों ने निजी अस्पताल में उसका अल्ट्रासाउंड करवाया तो ऐसी कोई पुष्टि नहीं हो पाई। रेडियोलॉजिस्ट की लापरवाही से खफा परिजनों ने सीएमओ ऊना को शिकायत सौंपकर जांच की मांग उठाई है। मामले में सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार ने माना कि इस संदर्भ में शिकायत प्राप्त हुई है और स्वास्थ्य अधीक्षक से इस मामले की जांच करवाई जाएगी। गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और विवादों का चोली दामन का साथ लंबे समय से चला आ रहा है। कभी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार, कभी लापरवाही तो कभी अव्यवस्थाओं को लेकर अक्सर ऊना का सबसे बड़ा अस्पताल सुर्ख़ियों में रहता है।

