ऊना के बाथड़ी में रात को तीन ट्रकों से चोरों ने 60000 रुपये का डीजल किया चोरी
थाना हरोली के तहत ग्राम पंचायत बाथडी में रविवार रात तीन ट्रकों में से करीब 60000 रुपये का डीजल चोरी हो गया है। ये जानकारी समाजसेवी सतपाल चाहड़ ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात को रोजाना की तरह अपने ट्रक घर के पास खड़े हुए थे तो मारुति कार में आए चोरों द्वारा 2 ट्रकों में से डीजल चुरा लिया गया तभी रात को उद्योग का समान छोड़ कर वापिस आए एक ट्रक मैदान में खड़ा करने के लिए आया तो उस व्यक्ति ने देखा कि दो व्यक्ति ट्रक के डीजल की टंकी को रेंच के साथ खोल रहे थे तभी उस व्यक्ति ने जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया जैसे ही गांव के लोग इकठ्ठा होने शुरू हुए तो चोर रेंच व टंकी छोड़ कर अपनी मारुति कार लेकर बाथड़ी टोल बेरियर की तरफ भाग गए।
स्थानीय लोगों द्वारा काफी दूर तक पीछा किया लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं लगा स्थानीय लोगों ने टोल बेरियर पर लगे सीसीटीबी कैमरों की जांच भी की लेकिन उसमें मारुति कार का नंबर ट्रेस नहीं हो सका सतपाल चाहड़ ने बताया कि गाड़ियों में से करीब 60000 रुपये का डीजल चोरी किया गया है बीत क्षेत्र में लगातार चोरियां का सिलसिला बढ़ता जा रहा है हालांकि पुलिस ने रात गश्त बढ़ाई है लेकिन चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।
पिछले माह भी टाहलीवाल में दो बार अलग अलग जगह से शटरिंग के लोहे की प्लेटे चुरा ली गई जिससे ठेकेदार का करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया था जिसकी ठेकेदार द्वारा पुलिस चौकी टाहलीवाल में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई लेकिन आज दिन तक पुलिस के हाथ खाली है हरोली के थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने बताया ने की डीजल चोरी का कोई मामला उनके ध्यान में नही है पुलिस द्वारा इलाके में शांति बनाए व चोरियों पर अंकुश लगाए रखने प रात के समय गश्त बड़ा दी है।