Third Eye Today News

ऊना आने वाली 8 ट्रेनें रद्द, हिमाचल एक्सप्रेस ही करेगी आवाजाही, HRTC अलर्ट

Spread the love

जिला ऊना आने वाली कुल नौ ट्रेनों में आठ सोमवार को रद्द रहेंगी। रेलवे की ओर से यह फैसला पंजाब में किसान आंदोलन के मद्देनजर लिया गया। केवल हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14053/54 ही सुबह और शाम को आवाजाही करेगी। उसके अलावा वंदे भारत सहित अन्य सभी रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।

जानकारी के अनुसार सोमवार को किसान संगठनों के अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब बंद का एलान किया है। ऐसे में सड़क व ट्रेनों के रास्ते बाधित किए जाने की पूर्ण संभावना है। किसी अनहोनी घटना से बचाव के लिए देश के अलग-अलग स्थानों से आने वाली रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। हालांकि, सुबह करीब 6:45 बजे दिल्ली से ऊना आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन का रूट पहले की तरह रखा गया है। यह ट्रेन सोमवार रात को दोबारा दिल्ली भी लौटेगी।

जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है, उनमें  04501/04502 हरिद्वार-ऊना हिमाचल- हरिद्वार पैसेंजर, 22448/22447 नई दिल्ली-अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, 04593/04594 अंबाला छावनी- अंब अंदौरा- अंबाला छावनी पैसेंजर रद्द, दौलतपुर चौक-अंबाला छावनी जंक्शन-दौलतपुर चौक पैसेंजर, साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस और जनशताब्दी रद्द रहेंगीं। रद्द ट्रेनों में जनशताब्दी अंबाला तक आएगी। जबकि साबरमती एक्सप्रेस कुरुक्षेत्र जंक्शन तक ही चलेगी।

कालका-शिमला ट्रैक पर कोई असर नहीं

किसानों की ओर से कई मांगों को लेकर पंजाब बंद का असर कालका-शिमला विश्व धरोहर ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों पर नहीं पड़ेगा। नव वर्ष के चलते सभी ट्रेनें कालका से शिमला और शिमला से कालका चलेंगी। हालांकि, कालका रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और आरपीएफ की तैनाती भी की है। खास बात यह है कि अभी तक किसान आंदोलन को लेकर कोई भी ट्रेन और टिकट भी कैंसिल नहीं हुई है।

तनावपूर्ण स्थिति होने पर पंजाब  नहीं जाएंगी एचआरटीसी की बसें
पंजाब में किसान संगठनों ने सोमवार को बंद का एलान किया है। इसके चलते रेल और सड़क यातायात प्रभावित होने का अंदेशा है। बंद की घोषणा के बाद एहतियातन एचआरटीसी ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों परवाणू, ऊना और पठानकोट के क्षेत्रीय प्रबंधकों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिलते ही ऊना और चंडीगढ़ से आगे निगम की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। निगम मुख्यालय से भी स्थिति पर नजर रखी जाएगी। हिमाचल से दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लिए रोजाना करीब 245 सामान्य और लग्जरी बसें चलती हैं। तनावपूर्ण स्थिति के दौरान बसों, यात्रियों और स्टॉफ की सुरक्षा के मद्देनजर निगम प्रबंधन ने विशेष एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने नियंत्रण कक्षों के नंबर भी जारी किए हैं जहां फोन कर यात्री बसों के संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिमला – 0177- 2657326, चंडीगढ़ – 0172-2668943, दिल्ली – 011-23868694, और हरिद्वार – 01334-222781।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक