ऊना आइएसबीटी बस अड्डा के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर शुरू किया धरना, प्रबंधन से उठाई मांगें
न्यू आईएसबीटी ऊना बस अड्डे के दुकानदारों ने दुकानें बंद करके धरना शुरू कर दिया है। दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें तय शर्तो के अनुसार न तो सुविधाएं मिली और इसके मुकाबले किराया कहीं अधिक वसूला जा रहा है। बस अड्डा एमआरसी ग्रुप द्वारा बनाया गया है दुकानदारों ने एक मांग पत्र इस ग्रुप को लिखा है जिसमें मांग की गई है कि उन्हें 2019 में जो कहा गया था, उसके अनुसार इस बस अड्डे में 32 से 35 हजार के करीब लोग आएंगे और 950 से लेकर 1000 के करीब बसें चलेंगी। इस कांप्लेक्स में माल, सिनेमा हाल, ब्रांडेड शोरूम जैसी बड़ी सुविधाए दी जाएंगी। इस वजह से ज्यादा लोग आएंगे और दुकानदारों को बहुत लाभ होगा।