ऊंचे इलाकों में हो रही बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में प्रदेश
शिमला सहित पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे बर्फबारी से समूचे प्रदेश में शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक मौसम के खराब रहने का अनुमान लगाया है।बुधवार रात को सूबे के मैदानी इलाकों में जहां झमाझम बारिश हुई है, वहीं शिमला और मनाली सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। आलम यह है कि सूबे में तीन नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गए है। पहाड़ों की रानी शिमला में दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरे और कुफरी, नारकंडा समेत ऊपरी शिमला के कई इलाकों में बर्फबारी हुई। राजधानी में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई और हल्की बर्फ भी गिरी। बर्फ के फाहे गिरने से रिज मैदान पर पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी। पर्यटक मौसम का लुत्फ उठाते देखे गुए। वहीं, मनाली में देर शाम बर्फबारी दर्ज हुई है. मनाली में अटल टनल को फिर से टूरिस्ट के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि इस वर्ष जनवरी महीने में बर्फबारी न होने के कारण पिछले पंद्रह सालों का रिकॉर्ड टूटा है। ऐसे में फरवरी माह में बर्फबारी से किसानों व बागबानों को काफी लाभ होने वाला है।