उपेक्षा का दंश झेल रहा राजगढ़ का उपरोजगार कार्यालय, कभी भी गिर सकती है छत
उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ के इस रोजगार कार्यालय का लेंटर , दीवारे व खिड़कियां सभी बदहाल स्थिति में है। इसकी यह हालत कई वर्षो से है। कार्यालय का भवन पूरी तरह असुरक्षित है और कभी भी ढह सकता है। बाहर छजे का एक हिस्सा पहले ही गिर चूका है और अंदर भी सरिया लेंटर से साफ़ झाँक रहा है। खिड़कियो की हालत यह है कि शीशे तक नही है।
बारिश में लेंटर व खिडकियों से पानी कार्यालय में आ जाता है और दस्तावेज भी खराब होने का खतरा बना हुआ है। उपरोजगार कार्यालय में कोइ स्थाई अधिकारी भी नही है और डाटा ओपरेटर के सहारे चल रहा है। यहाँ सराहं से डेपुटेशन अधिकारी आते है। हैरानी की बात यह है कि एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले दोनों दलों के नेता इतने वर्षो में इस कार्यालय के लिए बजट उपलब्ध करवाने में असमर्थ रहे है और पुरी तरह से असुरक्षित राजाग्ढ़ उपरोजगार कार्यालय का भवन कभी भी ढह सकता है। प्रभारी रोजगार कार्यालय सराहं आशुतोष परमार का कहना है कि कार्यालय के भवन की असुरक्षा सम्बन्धी एस डी एम राजगढ़ को लिखित में दिया गया है और शीघ्र ही इसका निरिक्षण करेंगे।



बारिश में लेंटर व खिडकियों से पानी कार्यालय में आ जाता है और दस्तावेज भी खराब होने का खतरा बना हुआ है। उपरोजगार कार्यालय में कोइ स्थाई अधिकारी भी नही है और डाटा ओपरेटर के सहारे चल रहा है। यहाँ सराहं से डेपुटेशन अधिकारी आते है। हैरानी की बात यह है कि एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले दोनों दलों के नेता इतने वर्षो में इस कार्यालय के लिए बजट उपलब्ध करवाने में असमर्थ रहे है और पुरी तरह से असुरक्षित राजाग्ढ़ उपरोजगार कार्यालय का भवन कभी भी ढह सकता है। प्रभारी रोजगार कार्यालय सराहं आशुतोष परमार का कहना है कि कार्यालय के भवन की असुरक्षा सम्बन्धी एस डी एम राजगढ़ को लिखित में दिया गया है और शीघ्र ही इसका निरिक्षण करेंगे।