उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने किया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण
बिलासपुर:- उपायुक्त एवं अध्यक्ष समग्र शिक्षा राजेश्वर गोयल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिला में 340 स्कूलों में चल रही पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में अभी तक जिले में नर्सरी तथा के.जी. कक्षाओं में 2446 तथा हिमाचल प्रदेश में कुल 26541 बच्चों ने दाखिला लिया है।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में ‘हर घर पाठशाला’ के अंतर्गत शुरू की गई ऑनलाइन शिक्षा के अंतर्गत हो रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने बताया कि 9वीं से 12वीं की कक्षा तक की ऑनलाइन टेस्ट में की उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने राज्य विज्ञान केन्द्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया तथा डाईट के द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा इन कार्यों में और तेजी लाने का आहवान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाईट राकेश पाठक, संयुक्त नियंत्रक हंस राज ठाकुर, दौलत राम ठाकुर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।