उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी डीसी राणा ने जताया आभार
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी चंबा डीसी राणा ने कहा कि समाज सेवा का इतिहास मानव सभ्यता के आरम्भ से चला आ रहा है। समाज सेवा हमारे लिए कोई नई अवधारणा नहीं है। यह मानव मन की वह मौलिक भावना हैे, जो हमें मुश्किल की घड़ी में अपने साथियों, गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर करती है। रेड क्रॉस जैसी समाजसेवी संस्थाएं समाज सेवा की भावना की इसी नींव पर खड़ी हैं। यह बात आज उन्होंने राष्ट्रीय जल विद्युत निगम लिमिटेड के पावर स्टेशन चमेरा -1 के सौजन्य से कॉपरेटिव सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास योजना के अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी के क्लिनिकल लैबॉरेटरीज़ को सेल काउंटर मशीन वितरण समारोह के दौरान कही।








