उपभोक्ता अब 15 मार्च तक कर सकेंगे पेटीएम से बिजली बिल का भुगतान

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के एक प्रवक्ता ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेटीएम ऐप पर लगाए गए बैन के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने भारत बिल पेमेंट प्रणाली से होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को 13 फरवरी, 2024 से बंद कर दिया था।उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अब पेटीएम ऐप की सेवाओं को 15 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने भी पेटीएम को बीबीपीएस प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं के बिजली बोर्ड का भुगतान प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है।इसके अलावा अब सभी उपभोक्ता मोबी-क्विक, फोन-पे, गूगल-पे और भीम-ऐप जैसी अन्य ऐप्स के जरिए भी बिजली बिलों का भुगतान 29 फरवरी, 2024 तक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने पेटीएम के स्थान पर अन्य सेवा प्रदाताओं को रखने की आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कहा कि आने वाले समय में ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान में कोई समस्या नहीं आएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक