उद्योग में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

Rail worker dies under suspicious circumstances - रेलकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ऊना के दायरे में आने वाले उपमंडल हरोली के तहत बेला बाथड़ी स्थित एक उद्योग में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान नितिन वर्मा पुत्र करतार सिंह निवासी घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक नितिन वर्मा रोजाना की तरह बाथू स्थित उद्योग में डयूटी के लिए पहुंचा था। इसी दौरान अचानक नितिन वर्मा के सीने में दर्द उठी। तबीयत बिगड़ती देख उद्योग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की मदद से नितिन को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक के पिता व कामगार के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक