उद्योग मंत्री ने चम्बा जिला में हिम सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ

Spread the love

चम्बा: उद्योग, परिवहन एवं श्रम व रोजगार मंत्री  विक्रम  सिंह  ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग, सतर्क और तैयार है। सभी लोगों की कोविड-19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर इत्यादि रोगों के लक्षणों के प्रति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जा रही है। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सेंपल भी एकत्रित किए जाएंगे। सोमवार को चंबा में हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज तथा जिला प्रशासन और अलग अलग गैर सरकारी संस्थानों के सामूहिक सहयोग से चलाया जा रहा है।

इस अभियान के लिए जिला चंबा में  600 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें गठित की गई हैं प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोविड-19 के लक्षण जैसे नजला, जुकाम, खांसी, बुखार, स्वाद या सूंघने की शक्ति में बदलाव, सांस  लेने  में कठिनाई महसूस हो  तो वे लोग अपनी जानकारी घर द्वार पर आने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अवश्य बताएं तथा आवश्यकतानुसार अपनी जांच भी करवाएं।   यदि किसी को  ब्लड प्रेशर, शुगर,  दमा इत्यादि की बीमारी है तो वे भी अपनी जानकारी अवश्य दें, ताकि ऐसे सभी लोगों की विशेष तौर पर निगरानी की जा सके। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक मेकैनिज्म भी तैयार करें जिसमें अन्य मूल बीमारी से ग्रस्त रोगियों का  उपचार सुनिश्चित बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। लंबे समय से कोरोना महामारी से आम जनमानस को बचाने के लिए प्रदेश सरकार भी प्रयासरत है, जिला चंबा में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते इस अभियान से जुड़े हुए लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं।  उन्होंने उपायुक्त चंबा को  निर्देश देते हुए कहा की जिला चंबा में विद्युत परियोजनाओं के सीएसआर के तहत भी स्टाफ व एंबुलेंस की सहायता ली जाए। विक्रम सिंह ठाकुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने का मामला भी प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए लोगों को नियमित तौर पर जागरूक किया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश गुलेरी ने जिला में कोविड-19 के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिला के 5 लाख 80 हजार के करीब की आबादी तक इस अभियान के माध्यम से डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने इस दौरान प्रचार सामग्री का विधिवत रूप से विमोचन किया तथा  जिला के 7 स्वास्थ्य खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारियों को प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की। इससे पूर्व बचत भवन के मुख्य द्वार से प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर का अभियान का शुभारंभ करने और बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए पधारने पर आभार व्यक्त किया और आश्वासन देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं,  और बेहतरीन आशातीत सार्थक परिणाम निकलेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक चंबा अरुण कुमार ने बताया कि जिला में बिना फेस मास्क वह सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने वाले 2600 के करीब अब तक लोगों के चालान काटे गए हैं और 13 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर हंसराज, भटियात के विधायक विक्रम जरियाल, सदर विधायक पवन नैयर, भरमौर पांगी  के विधायक जियालाल कपूर, जिला कृषि उपज समिति के अध्यक्ष डी एस ठाकुर, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी,  एसडीएम भटियात  बचन सिंह, एसडीएम चुराह मनीष चौधरी, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.