उद्धव ठाकरे ने साबित किया बहुमत, पड़े 169 वोट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। बहुमत परीक्षण में उद्धव सरकार के पक्ष में कुल 169 वोट पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे। बहुमत परीक्षण से पहले ही बीजेपी ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए बीजेपी ने इसका बहिष्कार करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया।
Maharashtra: Chief Minister Uddhav Thackeray led #MahaVikasAghadi Government passes floor test in assembly. Opposition MLAs had staged walkout in protest earlier pic.twitter.com/T2Blc3pnae
— ANI (@ANI) November 30, 2019
बीजेपी ने राज्यपाल की ओर से नियक्त किए गए प्रोटेम स्पीकर बदलने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि स्पीकर चुने जाने के बिना फ्लोर टेस्ट करवाना नियमों के खिलाफ है। विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शपथ ग्रहण से लेकर विधानसभा की कार्यवाही तक नियमों का उल्लंधन किया. हम राज्यपाल से मिलकर इस पूरी प्रक्रिया की शिकायत करेंगे।