उज्बेकिस्तान की एक महिला को फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के नाहन में 22 जनवरी को पुलिस ने उज्बेकिस्तान की एक महिला को फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा। महिला के पास भारत में रहने का कोई वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं था, लेकिन उसके पास भारतीय आधार कार्ड था। पुलिस को यह भी पता चला कि महिला ने साथ बैठे युवक को अपना पति बताया, लेकिन यह दावा झूठा साबित हुआ।
घटनास्थल पर नाहन के शक्तिनगर के पास कार सड़क किनारे खड़ी थी और चालक युवक ने खुद को ग्रेटर नोएडा का बताया। महिला और युवक के मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अब यह मामला दिल्ली तक पहुंच गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि महिला ने फर्जी आधार कार्ड कैसे बनवाया और कहीं इसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं।
पुलिस ने महिला के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही युवक से भी पूछताछ की जा रही है कि वह महिला के साथ क्यों था और उसे बिना दस्तावेजों के भारत में लाया। यह घटना सुरक्षा और पहचान प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
![]()
