ईंटों से भरे ट्रक पर गिरा विशाल बरगद का पेड़, दो चालकों की मौ.त
नगरोटा बगवां उपमंडल की ग्राम पंचायत खावा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां तेज तूफ़ान के चलते सड़क किनारे खड़े एक ट्रक पर विशाल बरगद का पेड़ गिर गया। हादसे में ट्रक में मौजूद दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजीव कुमार (42) निवासी देहरा और टेक चंद (51) निवासी रिहड़ी, गांव खावा के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ईंट लेकर नगरोटा बगवां गया था और वापसी के दौरान चालक संजीव कुमार व सहचालक टेक चंद गांव खावा में कुछ देर के लिए चाय पीने रुके थे। चाय पीने के बाद दोनों जैसे ही ट्रक में सवार हुए, तभी अचानक तेज तूफान आ गया।
तेज हवा के चलते सड़क किनारे खड़ा एक विशाल और पुराना बरगद का पेड़ जड़ों से उखड़कर ट्रक पर जा गिरा। पेड़ गिरते ही ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य के लिए दो जेसीबी मशीनों की मदद ली गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को ट्रक से बाहर निकाला गया। डीएसपी अंकित शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया, जहां प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसा प्राकृतिक आपदा के चलते हुआ है और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
![]()
