इस साल नहीं होगी किन्नर कैलाश यात्रा, प्रशासन ने लगाई रोक
किन्नौर: हर वर्ष जिले में आयोजित की जाने वाली किन्नर कैलाश यात्रा पर इस बार प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। देश में व्यापक कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने किन्नर कैलाश यात्रा को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर अवनींद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे देश में व्यापक महामारी चली है, जिससे जिला भी अछूता नहीं है। जिले में भी कोरोना के कई मामले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भी दिशा- निर्देश जारी हुए है की इस महामारी के दौरान किसी भी प्रकार की धार्मिक गैदरिंग की अनुमति नही दी जा सकती। ऐसे में प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि इस बार किन्नर कैलाश यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी व्यक्ति किन्नर कैलाश यात्रा करते पकड़ा गया तो उसे गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों की अवहेलना माना जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो ऐसे समय में किन्नर कैलाश यात्रा पर न निकलकर प्रशासन का साथ दें।

