इस बार सभी को नहीं जमा कराने होंगे अपने हथियार, जिन पर मुकदमे हैं दर्ज उन्हें जमा करने होंगे हथियार प्रशासन जल्द बनाएगा ऐसे लोगों की सूची

Spread the love

    

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि इस बार इस बार सभी को नहीं जमा कराने होंगे अपने हथियार, जिन पर मुकदमे हैं दर्ज उन्हें जमा करने होंगे हथियार प्रशासन जल्द ऐसे लोगों की सूची बनाएगा। उन्होंने कहा कि अर्की में 95609 कुल मतदाता जिनमे 48649 पुरुष व 46960 महिला मतदाता है। जबकि नालागढ़ में कुल मतदाता 91746 जिनमे 44245 महिला व 47501 पुरुष वहीं दून में 71143 मतदाता जिनमे 33978 महिला व 37165 पुरुष मतदाता है। सोलन में 86171 मतदाता है जिसमे 41845 महिला व 44326 पुरुष है । जबकि कसौली में 68739 मतदाता है जिनमे 33097 महिला व 35642 पुरुष मतदाता है। जिला सोलन में कुल 413408 है जिसमे महिला 200125 है वहीं पुरुष 213283 मतदाता है। अगर बात की जाए 18 से 19 आयु वर्ग में अर्की से 3321 मतदाता जिसमे महिला 1569 व पुरुष 17532 है, नालागढ़ में 2203 मतदाता है इसमें महिला 859 व पुरुष 1344 है। दून में 1972 मतदाता जिसमे महिला 850 व पुरुष 1122 है। सोलन में इस आयु वर्ग में 2016 है जिसमे महिला 960 व पुरुष 1056 है। कसौली में 2346 मतदाता है जिसमे महिला 1094 व पुरूष 1252 है जबकि कसौली में 2346 नए मतदाता है इसमें 1094 महिला व 1252 पुरुष है। कुल मिलाकर 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग में कुल 11858 नए मतदाता बने है जिसमे 5332 महिला व 6526 पुरुष मतदाता है।

    

80 वर्ष से अधिक में कुल 7030 मतदाता है जिसमे 3613 महिला व 3417 पुरुष मतदाता है। जिसमे अर्की में कुल 1741 जिसमे 885 महिला व 856 पुरूष जबकि नालागढ़ में 1697 कुल मतदाता जिसमे 929 महिला व 768 पुरुष जबकि दून में 1036 मतदाता है जिसमे 560 महिला व 476 पुरुष है। जबकि सोलन में 1539 मतदाता है जिसमे 736 महिला व 803 पुरुष है जबकि कसौली में 1017 मतदाता है जिसमे 503 महिला व 514 पुरुष है।

    

वहीं दिव्यांग मतदाता इस बार 3797 है जिसमे अर्की में 918, नालागढ़ में 999, दून में 628, सोलन में 693 मतदाता जबकि कसौली में 559 दिव्यांग मतदाता है।
इस बार 84 संवेदनशील व 30 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है। अर्की में 34 संवेदनशील व 3 अति संवेदनशील जबकि नालागढ़ में 15 संवेदनशील 13 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है। दून में 20 संवेदनशील व 12 अति संवेदनशील जबकि सोलन में 7 संवेदनशील व 2 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है जबकि कसौली मे 8 संवेदनशील जबकि कोई भी अति सवेदनशील मतदान केंद्र है।
इस बार 9 थर्ड जेंडर मतदाता है ।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक