इस दिन से लाहौल के सिस्सू और कोकसर में बर्फ में मस्ती कर सकेंगे सैलानी

Spread the love

अटल टनल रोहतांग की सौगात के बाद लाहौल में चंद्रा घाटी के सिस्सू और कोकसर में हर वर्ष पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, पिछले डेढ़ माह से लाहौल के पर्यटन स्थलों में सैलानियों के बिना सन्नाटा पसरा है लेकिन 1 मार्च से देशभर के पर्यटक बर्फ की चांदी से चमकी लाहौल की वादियों का आनंद उठा सकेंगे। इन दिनों देवकारज के चलते चंद्राघाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिस्सू और कोकसर में पर्यटन गतिविधियां बंद हैं। सिस्सू व कोकसर पंचायत में देवकारज में किसी तरह का शोर शराबा न हो, इसके चलते दोनों पंचायतों ने दो साल से हालडा पर्व से पहले और पूणा पर्व के संपन्न होने तक पंचायत स्तर पर पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाई है। इस बार भी 15 जनवरी से 28 फरवरी तक सिस्सू पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त प्रशासन को भी अवगत करवाया है।कोकसर पंचायत ने भी 18 जनवरी से फरवरी के अंत तक देवकारज के चलते अटल टनल के आसपास क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाई है। अब दोनों पंचायत में देवकारज का समापन हो गया है। घाटीवासी आगामी पर्यटन सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिस्सू के प्रधान राजीव तथा कोकसर के प्रधान सचिन मिरुपा ने बताया कि मार्च से सैलानियों के लिए सिस्सू और अटल टनल के नार्थ पोर्टल और कोकसर का क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों के लिए फिर खोल दिया जाएगा। पर्यटन गतिविधियों से जुड़े कारोबारियों, खासकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार कमाने का एक बार फिर मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में देवकारज के चलते बीते दो साल से हालडा पर्व से पहले और पूणा उत्सव के समापन तक पंचायत ने ग्रामीणों, घेपन कमेटी, देवी बोटी कमेटी, गोंपा कमेटी, महिला, युवा मंडल की सहमति पर पर्यटन गतिविधियों को बंद करने का निर्णय लिया गया था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक