इस खासियत के कारण 14 करोड़ में बिका यह कबूतर, पढ़ें पूरी खबर
एक दौर था जब कबूतर एक जगह से दूसरी जगह संदेश पहुंचाने के काम आते थे। लेकिन अब यह कबूतर इमारतों में बैठे गुटरगूं करते देखे जा सकते है। आप ये जान कर हैरान होंगे कि नॉर्मल से दिखने वाले ये कबूतर करोड़ों रुपए के हो सकते है। दरअसल बेल्जियम के हाले शहर में रेस लगाने वाले कबूतरों की नीलामी में दो साल के कबूतर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। एक नीलामी में कबूतर को 14 करोड़ रुपयों से ज्यादा कीमत में खरीदा गया है। इस कबूतर का नाम है ‘न्यू किम’. बेल्जियन प्रजाति का यह कबूतर 14.14 करोड़ रुपयों में बेचा गया है। जिसे के रईस चीनी ने बेल्जियम के हाले स्थित पीपा पीजन सेंटर में हुई नीलामी के दौरान खरीदा है। इस कबूतर को खरीदने के लिए दो चीनी नागरिकों ने बोली लगाई थी। हालांकि दोनों ने अपनी पहचान का खुलासा नहीं किया है।