इन शर्तों के साथ आज से पर्यटकों के लिए खुले हिमाचल के द्वार
शिमला: पर्यटकों के लिए प्रदेश सरकार ने देवभूमि के बॉर्डर खोल दिए हैं। सोमवार से बिना ई-पास पर्यटक हिमाचल में प्रवेश कर सकेंगे। राज्य सरकार के इस फैसले से पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अनलॉक-टू के बीच होटल कारोबारियों ने सरकार से इस संबंध में लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग की थी। राज्य में कुछ शर्तों के साथ ही टूरिस्ट घूमने आ सकेंगे। इसमें 5 दिन की बुकिंग अनिवार्य होगी और 72 घंटे पहले की कोविड-19 की रिपोर्ट लाना भी जरूरी होगा। हिमाचल आने वाले सैलानियों की जांच के लिए सभी बॉर्डर एरिया पर संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की गई है। ये अधिकारी बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों के दस्तावेजों को जांचेंगे। दस्तावेज सही पाए जाने के बाद ही सैलानियों को प्रदेश में प्रवेश दिया जाएगा।






