आ गया हल्का LPG Cylinder, मौजूदा सिलेंडर से 50 फीसदी हल्का
New Composite LPG Cylinder: लंबे समय के बाद देश में नया घरेलू कंपोजिट LPG सिलेंडर लॉन्च हो चुका है। अगर आप चाहे तो इसे अपने पुराने गैस सिलेंडर से बदल सकते हैं। ये नया कंपोजिट सिलेंडर मौजूदा गैस सिलेंडर से काफी हल्का है और देखने में भी सुंदर है। नया कंपोजिट सिलेंडर दूसरे कई फायदे भी साथ लेकर आता है। अगर आप अपना पुराना सिलेंडर नए सिलेंडर के साथ बदलना चाहते हैं, तो आसानी से बदल सकते हैं।
इसकी सबसे बडी खासियत ये है कि आगजनी की घटनाओं में भी ये ब्लास्ट नही होगा। जिससे अप्रिय घटना होने का भी खतरा नही रहेगा।
साथ ही ये सिलेंडर देखने में भी बहुत सुंदर है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की ओर से सोलन में आयोजित कार्यक्रम शूलिनी यूनिवर्सिटी में इसे लॉन्च किया गया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पीके खोसला को इसे कंपनी की तरफ से देकर इसकी शुरुआत की गई।

