आसमानी बिजली से बच्चे को बचाते हुए मां घायल
जिला हमीरपुर के उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत महारल गांव के वार्ड-2 में आसमानी बिजली गिरने से एक महिला घायल हो गई। हादसे में महिला को टांगों में चोट लगी है। जानकारी के अनुसार भीषण तूफान के दौरान शौन्टू कुमार, उसकी पत्नी सपना व छोटा बच्चा घर पर ही थे। इसी बीच बच्चा खेलते समय दरवाजे की तरफ जाने लगा तो उसकी मां सपना उसे अंदर खींचने के लिए दौड़ी। ठीक उसी वक्त हुए जोरदार धमाके के बाद सपना घायल हो गई, जबकि उसका बच्चा बाल-बाल बच गया।

हादसे के बाद सपना की टांगे तक सुन्न हो गई। जिसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान मकान से लगभग 50 मीटर दूर पेड़ पर बिजली गिरी जोकि केबल के जरिए मकान के दरवाजे तक पहुंच गई थी।


