आसमानी बिजली गिरने से घर में भड़की आग

Spread the love

नौहराधार की गवाही पंचायत के गांव जामल में आसमानी बिजली गिरने से मकान में आग लग गई। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। घटना शनिवार शाम को घटित हुई।

रामलाल शर्मा का परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। घर में उनकी बहन दया देवी व उनकी भांजी थी। यह दोनों रसोई में आग सेक रहे थे कि अचानक साथ लगते कमरे मे गर्जना के साथ जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान दया देवी को हल्की चोट आई। गनीमत यह रही कि समय रहते वह दोनों घर से बाहर निकल गए। देखते ही देखते मकान व रसोई घर आग में तब्दील हो गया। आग की लपटों को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि परिवार कहना है कि घर के भीतर बक्से में डेढ़ लाख रूपये व लावा जेवर सहित अन्य कीमती चीजे रखुई हुई थी। आग की चपेट में आने से सब कुछ जल गया है।    उधर, ग्राम पंचायत गवाही प्रधान सीमा धीमान और पटवारी को मौके पर बुलाया गया। रविवार सुबह ही पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को भेजीं  दी है। उन्होंने कहा कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक