Third Eye Today News

आलीशान भवन और जेसीबी सहित नशा तस्कर की 6.34 करोड़ की संपत्ति जब्त

Spread the love

अफीम और चरस के साथ सितंबर माह में गिरफ्तार नशा तस्कर धनीराम उर्फ गलू की पुलिस ने 6.34 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। आरोपी कुनिहार क्षेत्र में काफी वर्षों से रह रहा था। आरोपी कुनिहार, सोलन, अर्की, दाड़लाघाट, बिलासपुर, शिमला में नशा तस्करी में सक्रिय था और इन क्षेत्रों में नशे के सामान की सप्लाई कर रहा था। पुलिस उसे पिछले डेढ़ साल से पकड़ने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने 18 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसके घर से 1.624 किलोग्राम अफीम और 1.622 किलोग्राम चरस बरामद की थी।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सायर मेला अर्की के दौरान पुलिस की व्यस्तता के चलते यह तस्कर काफी सक्रिय हो गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आपोपी धनीराम ने अपने रिहायशी मकान में बड़ी मात्रा में अफीम व चरस को क्षेत्र के लोगों को सप्लाई करने के लिए रखा हुआ है। इस सूचना पर जिला पुलिस की 16 सदस्यीय टीम ने आरोपी के रिहायशी मकान और इसके भोजनालय, होमस्टे में दबिश दी। उसके मकान के अंदर से अफीम व चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कपबोर्ड और सोफे के अंदर नशे का सामान, बाहर भगवान का फोटो
आरोपी नशे के सामान को किचन के कपबोर्ड और सोफे के अंदर बॉक्स टाइप में गुप्त स्थान बनाकर भगवान की फोटो लगाकर छुपाकर रखता था। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी ने ड्रग्स के अवैध कारोबार से अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर काफी अधिक संपत्ति अर्जित की। आरोपी किसी प्रकार का व्यवसाय नहीं करता था। इसने लंबे समय से नशा तस्करी करके न सिर्फ अपने नाम पर, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भी आलीशान पांच मंजिला मकान का निर्माण, रेस्टोरेंट, होम स्टे का निर्माण किया। टिपर और अन्य गाड़ियां खरीदीं। सोने के गहने और बैंक अकाउंट में कैश जमा किया था। पुलिस ने धनी राम की 6.34 करोड़ रुपये से ज्यादा की इन अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक