आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने किया आत्महत्या का प्रयास
राजधानी के बैरागढ़ कलां में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों ने जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। सभी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार का मुखिया किशोर जाटव ठेकेदारी करता है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने जांच में पाया है कि ग्राम बैरागढ़ कलां निवासी 40 वर्षीय किशोर जाटव निर्माणाधीन मकानों में शटरिंग लगाने का ठेका लेते हैं।







