आरोग्य सेतू एप्प को डाउनलोड करने का रूपा शर्मा ने लोगों से किया आग्रह
शिमला: कोविड-19 के संकट से बचाव के लिए सभी व्यक्ति अपने मोबाईल पर आरोग्य सेतू एप्प डॉउनलोड करें जिससे इस महामारी से निपटने के लिए सभी उपाय बताए गए हैं। यह बात सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा द्वारा मंगलवार को कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के गांव डूम्मी और कमयाणा में लोगों के साथ घर घर जाकर सांझा की गई। उन्होने इस मौके पर लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। उन्होने लोगों को सलाह दी कि वह इस देशव्यापी संकट के दौर में घर पर ही रहें तथा मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेसिंग बना कर अपनी खेतीबाड़ी का कार्य करें। उन्होने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए और इसी सूचना प्रशासन अथवा पुलिस को दी जाए ताकि बाहर से आए हुए व्यक्ति के स्वास्थ्य का एहतियात के तौर परीक्षण करवाया जा सके।