आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई, आप लोगों का सहयोग हमेशा मिलता रहे
सभी को THIRD EYE TODAY परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक बधाई
Third Eye Today भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ग्रुप है। इस समय पूरे हिमाचल में पोर्टल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहा है। हमें इस बात की प्रसन्नता है कि चार वर्ष के छोटे से कार्यकाल में हम अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए है। बेबाक खबरों के लिए इस पोर्टल को सराहा जाता है।
आप लोगों के सहयोग से हम आज इस मुकाम पर खड़े है कि निरंतर नई बुलंदियों को छू रहे है। आज हिमाचल के दूरदराज़ क्षेत्रों में जहां अखबार का पहुंचाना मुश्किल होता है। वहाँ पर हम आधुनिक तकनीकों के सहारे पहुंच रहे है। अगर आप भी हमारे पोर्टल पर कोई खबर देना चाहे तो आप हमें thirdeyetoday@gmail.com या हमारे नंबर whattsapp नंबर 98164-94599, 94184-96197, 98161-99020,97360-12129 पर भेज सकते है या फोन पर भी जानकारी दे सकते है । हम आपको विश्वास दिलाते है कि हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।


सभी को THIRD EYE TODAY परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक बधाई






























