आपसी झगड़े में ली अपने ही साथी की जान, अधजली लाश छोड़ भागे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दाड़लाघाट (राजेश गुप्ता) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत गांव गोहरी में तीन प्रवासी मजदूरों के आपसी झगड़े में एक व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो बैठा।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोहरी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग का सड़क का कार्य चला हुआ था जिसमेें प्रवासी बिहारी मजदूर कार्यरत थे।इनमें से तीन मजदूरों दीपनारायण,रामपदार्थ व रघु के बीच पैसे के लेन देन को लेकर कुछ झगड़ा हो गया जिसमें रघु (35) की मौत हो गयी। इस पर बाकी दोनों साथियों ने उसे झाड़ियां डाल कर जलाने का प्रयास किया,परंतु लाश पूरी तरह नहीं जल पाई।सुबह जब गांव के किसी व्यक्ति ने अधजली लाश को देखा तो उसने गांव के उपप्रधान को सूचित किया।जिस पर उपप्रधान ने अर्की पुलिस को वारदात की जानकारी दी।आज अर्की पुलिस के साथ एसपी सोलन अभिषेा यादव ने भी मौके का दौरा किया तथा पुलिस को दिशा निर्देश दिए।डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी।पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।






