Third Eye Today News

आपदा से 1000 करोड़ का नुकसान, राज्य की ऋण सीमा बढ़ाए केंद्र सरकार : सुक्खू

Spread the love

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और विशेष आपदा पैकेज की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर विशेष मदद की गुहार लगाई।

हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान के बीच मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर विशेष मदद की गुहार लगाई। उन्होंने प्रदेश की ऋण सीमा बढ़ाने का आग्रह किया। सीएम ने बताया कि हाल ही में भारी बारिश से प्रदेश को 1,000 करोड़ का नुकसान हुआ है।उन्होंने केंद्र सरकार से सहायता की मांग उठाई और प्रदेश के लंबित विभिन्न मामलों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। उधर, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने पर चर्चा की। सीएम सुक्खू मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और विशेष आपदा पैकेज की मांग करेंगे।

निर्मला सीतारमण से भेंट के बाद सीएम सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कुछ मुद्दों को समझा है। उन्हें सीतारमण ने बताया है कि राज्य सरकार प्रशासनिक सुधार करेगी तो इसकी प्रक्रिया के अनुसार केंद्र सरकार मदद करेगी। उन्होंने सीतारमण को आपदा से नुकसान के बारे में अवगत करवाया। सीतारमण ने उन्हें बताया कि केंद्र सरकार अतिरिक्त ऋण किसी राज्य को नहीं दे रही है और न ही आज तक किसी राज्य को दिया गया है।

वहीं, सीएम सुक्खू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली हवाई उड़ानों का संचालन नियमित रूप से करने का आग्रह किया, जो वर्तमान में केवल तीन दिन ही संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नियमित उड़ानें नहीं होने से पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने धर्मशाला में नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू करवाने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने नायडू को कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार की स्थिति की जानकारी दी और भूमि अधिग्रहण की अधिक लागत को ध्यान में रखते हुए विशेष सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री के साथ भी इस विषय पर चर्चा कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सहायता का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। सुक्खू ने प्रदेश में हवाई संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार नए हेलिपोर्ट के निर्माण का भी अनुरोध किया। नायडू से भेंट के दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

शिमला में डॉर्नियर विमानों के संचालन का दिया प्रस्ताव
मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला हवाई अड्डे के विस्तार पर भी चर्चा की और वहां की वॉच ऑवर समयसीमा को दोपहर एक बजे से आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर शिमला में डॉर्नियर विमानों के संचालन का प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने शिमला के लिए अतिरिक्त एयरलाइन ऑपरेटर की सेवाएं प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक