Third Eye Today News

आपदा से नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र ने सशर्त जारी किए 451.44 करोड़

Spread the love

केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से राज्य सरकार को 451.44 करोड़ जारी करने की घोषणा की है। यह राशि 2023 में हिमाचल में आई आपदा से हुए नुकसान के बाद पुनर्निर्माण गतिविधियों के लिए जारी की गई है। मंत्रालय ने दो टूक कहा है कि अगली किस्तें तभी जारी होंगी, जब पहले से आवंटित धन का 75 प्रतिशत उपयोग हो जाएगा और वित्तीय उपयोग पर एक निगरानी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जारी पत्र के अनुसार यह राशि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष की केंद्रीय हिस्सेदारी की पहली किस्त है, जो स्वीकृत 1504.80 करोड़ रुपये का 30 प्रतिशत है।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 2006 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपये राज्य का शेयर होगा। जारी की गई सहायता राशि के उपयोग के लिए भी सख्त दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं। गृह मंत्रालय को फंड जारी होने के 15 दिनों के भीतर वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग को घटकवार और मद-वार राशि की जानकारी देनी होगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पुनर्निर्माण और वसूली परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी और पर्यवेक्षण करेगा। प्राधिकरण गृह मंत्रालय के साथ समन्वय करके परियोजना में वसूली और पुनर्निर्माण गतिविधियों के कार्यान्वयन के लिए एक निगरानी ढांचा तैयार करेगा, जिसमें पुनर्निर्मित संपत्तियों की जियो टैगिंग भी शामिल होगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक