आपदा राहत कोष के लिए सीनियर सीटिज़न एसोसिएशन सोलन ने किया 50 हजार रुपए का चैक भेंट
सीनियर सीटिज़न एसोसिएशन सोलन द्वारा आज यहां आपदा राहत कोष में योगदान स्वरूप 50 हजार रुपए का चैक भेंट किया गया।
एसोसिएशन ने सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा को यह चैक भेंट किया।
मनमोहन शर्मा ने आपदा की इस घड़ी में प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि एसोसिएशन के यह प्रयास अन्य को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर सीनियर सीटिज़न एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष डॉ. पंकज खुल्लर, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती विजय शर्मा, वरिष्ठ सदस्य एस.एन. कपूर व हरीश शर्मा भी उपस्थित थे।