Third Eye Today News

आपदा में अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजूबती से देवभूमि की सेवा में जुटी: अनुराग सिंह ठाकुर

Spread the love

मंडी : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेड, भदराना, तनहेड़, धर्मपुर बाज़ार, वनाल, स्याठी व पाड़छु पुल में आपदाग्रस्त परिवारों को मिलकर ढाँढस बँधाया व समस्याओं की त्वरित सुनवाई की।  अनुराग सिंह ठाकुर ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 अनुराग सिंह ठाकुर जे कहा “ हिमाचल में आई इस प्राकृतिक आपदा ने हमें गहरे ज़ख़्म दिए हैं। घर होते हुए बेघर हो जाना किसी के लिए भी बहुत दर्दनाक है और आपदा के समय अपनों से बिछड़ जाना दर्दनाक है। इस दुख की घड़ी में भाजपा ने लगातार प्रयास किए हैं कि लोगों की मदद के लिए जमीन पर सक्रिय रहें। राहत सामग्री के रूप में राशन, बर्तन, दवाईयां हों, लोगों का उपचार हो इसमें मदद की है और आगे भी करेंगे। व्यक्तिगत तौर पर भी हम सबने जो चुनें हुए प्रतिनिधि हैं, अपने प्रयास किए हैं और आगे भी करेंगे, जहाँ तक केंद्र से मदद की बात है तो पहले भी सेना, एनडीआरएफ की मदद मिली है, केंद्र ने मदद किया है। पहले भी बीते वर्षों में जब आपदा आई तब भी केंद्र सरकार ने मदद की है। केंद्र की तरफ़ से कोई कमी कभी नहीं रही और ना ही आगे रहेगी।
जहाँ तक बात मदद की है हमने मदद की है लेकिन अगर बात पुनर्वास की है तो उसके लिए जो भी कदम उठाने होंगे, जो भी सहयोग चाहिए होगा, हरसंभव मदद की जाएगी। हिमाचल के हितों की रक्षा करनी चाहिए और वहाँ पर जो कर्मचारी हैं उनको कोई नुकसान नहीं होना चाहिए, इसका ध्यान रखना चाहिए”

 

 

 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लगातार कई दिनों से सिराज विधानसभा, जिला मंडी में अपनी सेवाएं धर्मपुर से लेकर बाक़ी क्षेत्रों में दी है। प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन सौ चार सौ तक ओपीडी होती हैं, ब्रांडेड दवाइयां दी जाती है, मुफ्त में उपचार किया जाता है, पूरे के पूरे पत्ते दिए जाते है, यहाँ तक कि महिलाओं को सेनेटरी पैड भी मुहैया कराए गए है और लगभग दो सौ गद्दे दिए गए, राशन किट अलग से दिए गए, परिवारों को बर्तन जिसमें प्रेशर कूकर देने का काम किया गया। यहाँ तक कि एक हज़ार स्कूल बैग हम बनाकर दे रहे हैं, जिसका वितरण हम कल करेंगे। जिसमें पाँच हज़ार से ज़्यादा बिस्किट पैकेट होंगे, दो हज़ार से ज़्यादा पेंसिल, शार्पनर, इरेज़र जैसे सामान होंगे। प्रोटीन किट के साथ ही बच्चों के लिए अलग से किट तैयार की गई है। इसके अलावा 500-600 तिरपाल है वो भी उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसका कल वितरण करेंगे। जब राशन, दवाओं या जो भी जरूरतें थी हमने उपलब्ध कराने का काम किया। जहाँ तक हिमाचल के हक़ और यहाँ के लोगों की बात है उनके हितों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे, जहाँ भी जाना हो वहाँ जाने में न संकोच है और न ही करना चाहिए”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए अपनी सांसद निधि से मैंने कुछ पैसे दे रहा हूं और कुछ पैसे मनरेगा से लगवाकर, एसडीएम और तहसीलदार से बात हुई, इसका काम स्थानीय पंचायतों के प्रधान करवायेंगे ताकि घरों को क्षति ना हो और पानी डायवर्ट किया जा सके। आगे भी जहाँ क्रेटवाल लग सकती है उसका सर्वे करने के बाद सरकार के सामने माँग उठायेंगे और तीसरा भविष्य में जहाँ से पानी आता है अगर उसे डायवर्ट कर दिया जिससे घरों की तरफ़ पानी ना आकर नालों में जाए, उस दिशा में जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उसपर चर्चा की जा रही है”

 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ पूर्व में आपदा के समय केंद्र सरकार ने पहले भी लगभग 1300 करोड़ रुपए दिए थे। पिछली आपदा के समय 12 हज़ार से अधिक मकान दिए, 93 हज़ार नए मकान मोदी सरकार ने दिए जोकि आजतक कभी इतने मकान नहीं मिले। इसके अलावा 2006 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए मंज़ूर कर दिया है, उसकी फ़ॉर्मालिटीज़ राज्य सरकार को पूरी करनी है, पहले का भी पैसा राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाई लेकिन आज ये समय राजनीति करने का नहीं है, आज समय है लोगों को सुविधाएं देने का। मेरा प्रयास ये है, भाजपा का प्रयास ये है कि लोगों को बेसिक सुविधाएं मिलें। लोगों को राशन, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अब उनको बर्तन से लेकर खाना बनाने तक का सारा इंतजाम भाजपा ने किया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक