Third Eye Today News

आपदा प्रभावितों को लेकर उपायुक्त सिरमौर से मिलने पहुंचे डॉ. राजीव बिंदल

Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के मात्तर पंचायत के अगड़ीवाला और नलका गांव के आपदा प्रभावित परिवारों के साथ उपायुक्त सिरमौर से मिले। इस दौरान डॉ. बिंदल ने प्रभावित परिवारों की समस्याएं विस्तार से रखीं और उनके पुनर्वास व उचित राहत के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

       डॉ. बिंदल ने बताया कि हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने इन गांवों में भारी तबाही मचाई है। आपदा के कारण 8 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जिनमें 7 घर अगड़ीवाला और 1 घर नलका गांव का है। इसके अलावा 13 अन्य घर, विशेषकर अगड़ीवाला की अनुसूचित बस्ती में, गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। इस आपदा ने 36 लोगों को बेघर कर दिया है, जो इस समय हरिपुर खोल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शरण लिए हुए हैं। वहीं, 3 गरीब परिवारों की लगभग पूरी जमीन बह चुकी है, जिससे उनका जीवनयापन संकट में पड़ गया है।

   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने उपायुक्त से आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार को 7 लाख रुपये की सरकारी सहायता देने की पुरजोर मांग की है। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि नियमों के अनुसार प्रभावितों को अन्य राहत और सहयोग समयबद्ध ढंग से उपलब्ध करवाया जाए।

      उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन गरीब परिवारों की जमीन पूरी तरह बह गई है, उन्हें सरकार वैकल्पिक रूप से भूमि उपलब्ध करवाए, ताकि वे अपने घर और जीवन को दोबारा संवार सकें। डॉ. बिंदल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित गरीब परिवारों को तत्काल सहायता मिलना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे दोबारा आत्मनिर्भर बन सकें।

    इस मौके पर डॉ. बिंदल के साथ प्रभावित परिवारों के सदस्य भी मौजूद थे। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा प्रदेश अनुसूचित मोर्चा संयोजक मनीष चौहान, भाजपा धारटी मंडल अध्यक्ष संजय पुंडीर, भाजपा जिला महामंत्री तपेन्दर शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, कमल शर्मा, मीमा राम, विद्या दत्त शर्मा और राजीव चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे। डॉ. बिंदल ने आश्वस्त किया कि भाजपा आपदा प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करवाया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक