आपदा के समय में फरिश्ता बनकर सामने आया राधास्वामी सत्संग व्यास डेरा

सोलन राधास्वामी सत्संग व्यास कोरोना अस्पताल, जो रखेगा सबका ख्याल
सोलन के आंजी में बना राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र चर्चा में बना हुआ है। जबसे कोरोना काल शुरू हुआ है तब से ही इस संस्था के वाँलेंटीयर्स से लेकर इससे जुड़े हुए सभी लोग मानवीय सेवा मे लगे हुए है। सेवा भाव भी ऐसा जो देखते ही बनता है जैसे ही आप इनके प्रांगण में प्रवेश करते है हँसते चेहरे आपका स्वागत करते हुए आपकी इस बीमारी से निपटने के लिए हौंसला देते हुए प्रवेश द्वार में ही मिल जाएंगे।
आजकल सोलन की ये संस्था पहले 200 बेडेड कोरोना अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही थी। तैयारियां काफी हद तक पूर्ण भी हो चुकी थी करीब 100 बेडेड अस्पताल तैयार भी हो चुका था। जिसमें वो तमाम सुविधाएं दी गई थी जो पांच सितारा होटल में भी मुश्किल से मिलती है।
इन खुबियों पर जब सोलन के जिलाधीश केसी चमन का ध्यान गया तो उन्होने इसके विस्तार को लेकर भी रूपरेखा तैयार कर ली। आज उन्होने दलबल के साथ वहां का दौरा किया व इसके विस्तार पर चर्चा की। हालांकि अभी 200 बेडेड ये अस्पताल पहले चरण में बनकर तैयार होगा। लेकिन थर्ड आई टूड़े की पुख्ता जानकारी के अनुसार राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र को 500 बेडेड अस्पताल तैयार करने को बोल दिया गया है। जिसके लिए वो लोग तैयार भी है व दिल से भी खुश है कि उन्हे जो ये सेवा का मौका मिल रहा है ये उनके लिए सौभाग्य की बात है।
