Third Eye Today News

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्वास हमारी प्राथमिकता: अनुराग सिंह ठाकुर

Spread the love

, मंडी : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित मंडी ज़िले के सराज विधानसभा के बगस्याड़, थुनाग व सराज बाज़ार में आपदाग्रस्त परिवारों को मिलकर ढाँढस बंधा कर समस्याओं की सुनवाई की व राहत सामग्री का वितरण किया। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने निजी प्रयासों से आज सराज विधानसभा में 1000 स्कूल बैग, 2000 कॉपी, 2000 पेंसिल, 1000 बॉक्स, 1000 पेन, 1000 शार्पनर, 5000 बिस्किट पैकेट, 5000 प्रोटीन बॉक्स 1000 क्लिप बोर्ड स्कूली बच्चों को बाँटने का काम किया है।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल में प्राकृतिक आपदा का रूप बहुत भयावह है ख़ासकर मंडी क्षेत्र में आपदा ने विकराल क़हर ढाया है। कई लोगों ने पाई पाई जोड़कर जो घर बनाये थे वो बारिश में बह जाने से आज सार्वजनिक जगहों जगहों पर रहने के लिए मजबूर हैं। त्रासदी से हज़ारों करोड़ का नुक़सान तो हुआ ही साथ ही जान-माल का नुक़सान अत्यंत भयावह है। सराज में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर ने स्थानीय विधायक होने के नाते गाँव-गाँव जाकर हालात का जायज़ा लिया व पीड़ितों की मदद करने का सराहनीय कार्य किया।मंडी में में प्रदेश भर से मदद पहुँच रही है और हमने भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से 2000 से ज़्यादा लोगों को जाँच, उपचार, दवा व सेनेट्री पैड के वितरण का काम किया है।सोमवार को भी 338 लोगों को इस सेवा का लाभ मिला है। आपदाग्रस्त क्षेत्र में क्षेत्रों में पुनर्वास हमारी प्राथमिकता है और साथ मिलकर जल्द ही हम हालत को सामान्य करने में कामयाब होंगे”

 

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा” आपदा की इस घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहा है।प्राकृतिक आपदा के चलते लोगों की घर-गृहस्थी बिखर जाने से हुए नुक़सान को देखते हुए मेरे अपने निजी प्रयासों से ज़रूरतमंदों को बर्तन, गृहउपयोगी सामान, दवाएँ व सेनेट्री पैड वितरण का कार्य किया जा रहा है। मैंने इसी क्रम में आज मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्कूली छात्रों को 1000 बैग, 2000 कॉपी, 2000 पेंसिल, 1000 बॉक्स, 1000 पेन, 1000 शार्पनर, 5000 बिस्किट पैकेट, 5000 प्रोटीन बॉक्स 1000 क्लिप बोर्ड बाँटकर उनका दुःख साझा करने व उनका हौसलाअफजाई करने का प्रयास किया है। स्कूली छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा ना आने पाए, व शिक्षा को लेकर उनका उत्साह ना कम होने पाये इसी को ध्यान में रहते हुए यह कार्य किया गया है”

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “इस दुख की घड़ी में भाजपा ने लगातार प्रयास किए हैं कि लोगों की मदद के लिए जमीन पर सक्रिय रहें। राहत सामग्री के रूप में राशन, बर्तन, दवाईयां हों, लोगों का उपचार हो इसमें मदद की है और आगे भी करेंगे। व्यक्तिगत तौर पर भी हम सबने जो चुनें हुए प्रतिनिधि हैं, अपने प्रयास किए हैं और आगे भी करेंगे, जहाँ तक केंद्र से मदद की बात है तो पहले भी सेना, एनडीआरएफ की मदद मिली है, केंद्र ने मदद किया है। पहले भी बीते वर्षों में जब आपदा आई तब भी केंद्र सरकार ने मदद की है। केंद्र की तरफ़ से कोई कमी कभी नहीं रही और ना ही आगे रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए अपनी सांसद निधि से मैंने कुछ पैसे दे रहा हूं और कुछ पैसे मनरेगा से लगवाकर, एसडीएम और तहसीलदार से बात हुई, इसका काम स्थानीय पंचायतों के प्रधान करवायेंगे ताकि घरों को क्षति ना हो और पानी डायवर्ट किया जा सके। आगे भी जहाँ क्रेटवाल लग सकती है उसका सर्वे करने के बाद सरकार के सामने माँग उठायेंगे और तीसरा भविष्य में जहाँ से पानी आता है अगर उसे डायवर्ट कर दिया जिससे घरों की तरफ़ पानी ना आकर नालों में जाए, उस दिशा में जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उसपर चर्चा की जा रही है”

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक