आनी में सडक़ हादसा, बस के उड़े परखच्चे, 25 यात्री थे सवार
आनी में दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया है। यहां श्वाड निग़ान सडक़ पर शकेलड के समीप एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रशासन व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बस करसोग से आनी रूट पर थी। बताया जा रहा है कि एनपीटी निजी बस करीब साढ़े ग्यारह बजे आनी की तरफ आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 25 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं।आनी में हुए बस हादसे में स्थानीय लोगो के द्वारा घायलों को निकल पर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में डीएसपी आनी चंद्रशेखर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे है. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल में, इस दौरान लोगों को बचने और अस्पताल ले जाने का कार्य किया जा रहा है.