आधी रात से बढ़ जाएंगे टोल टैक्स के रेट, जानिए कालका-शिमला हाईवे पर कितना महंगा हुआ सफर

Spread the love

Toll Plaza: कालका-शिमला हाईवे पर सफर महंगा, सनावरा में टोल टैक्स में हुआ  इजाफा - hp news sanwara toll plaza tax to be increased from 1 april 2022  hpvk – News18 हिंदी

कालका-शिमला एनएच-5 पर गुजरने वाले वाहन चालकों को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी। अब दोबारा टोल टैक्स दरें बढ़ा दी गई हैं। पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बाद अब देश भर के टोल प्लाजा के रेट में भी बढ़ोतरी हो गई है। यहां पर अब वाहन चालकों को 10 से लेकर 45 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। बढ़ी हुई टोल की दरें 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। 

हिमाचल में भी हर टोल पर रेट बढ़ाने को लेकर ऑफिशियल लैटर जारी हो गए है। ऐसे में शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर सफर महंगा होगा। बता दें कि शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर सफर करने वालों को पहले सनवारा में बढ़ा हुआ शुल्क देना पड़ेगा। उसके बाद चंडी मंदिर स्थित टोल पर भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इस कारण फास्टैग इस्तेमाल न करने वालों से टोल पर दोगुना शुल्क वसूला जाएगा।

सनवारा टोल प्लाजा पर अब कार, जीप, वैन और लाइट मोटर व्हीकल से एक तरफ़ा 65 रुपए जबकि डबल फेयर 95 रुपए देना होगा। पास वाले वाहनों को 2130, जबकि लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस से एकतरफा 105, डबल फेयर 155, पास वाले वाहन 3435 रूपए, जबकि बस, ट्रक, टू एक्सेल को एकतरफा 215 रूपए, डबल फेयर 325 रूपए व इनके पास वाहन 7195 रूपए जबकि थ्री एक्सेल कमर्शियल व्हीकल को एकतरफा 235 रूपए और डबल फेयर 355 रूपए देने हो गए।

इनके पास वाहनों से 7850 रुपए जबकि हेवी कमर्शियल मशीनरी से एकतरफा 340 रुपए, डबल फेयर 510 रूपए और पास वाले वाहनों से 11285 रुपए तय किए गए है। इसके अलावा ओवर साइज व्हीकल से एक तरफा 410 रुपए, डबल फेयर 620 रूपए और पास वाहनों से 13740 रुपए में शुल्क लिया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक