आधी रात को भूकंप के झटके से हिली किन्नौर की धरती
जिला किन्नौर में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इस दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, सोमवार देर रात 1 बजकर 3 मिनट पर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही है। भूकंप का केंद्र 7 किलोमीटर गहराई पर था। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने ने बताया कि किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि हिमाचल में चंबा जिले में सबसे अधिक भूकंप आता है। इसके बाद शिमला, मंडी और किन्नौर जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए जाते है।






