आधार कार्ड बदल कर अशरफ से बन गया साहिल रावत, फिर की हनुमान मंदिर में चोरी, पुलिस ने दबोचा तो खुला राज

Spread the love

पुलिस ने अर्की के सूरजपुर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी का खुलासे के साथ एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड का रहने वाला है लेकिन यहां फर्जी आधार कार्ड के सहारे रह रहा था। उसने पुलिस को भी फर्जी आधार कार्ड दिखाया था अब पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जीबाड़े का केस भी दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी पहले आईटीबीपी में सेवारत था लेकिन बाद में उसे वहां से डिसमिस कर दिया गया।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार इसी वर्ष 22 मार्च को अर्की तहसील के अंतरगत आने वाले गांव सूरजपुर के हनुमान मंदिर में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। यह चोरी 19 मार्च को हुई थी। जिसमें चोर हनुमान जी की मूर्ति, आभूषण एवं 2 हजार रुपये की नकदी ले गए थे।इस मामले की जांच पड़ताल के बाद अर्की पुलिस ने कल यानी 28 मार्च को वारदात में संलिप्त आरोपी उत्तराखंड के देहरादून जिले के अंतरगत आने वाली कालसी तहसील निवासी आरोपी अशरफ़ अली को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है ।

37 वर्षीय अशरफ को अदालत में पेश करके इसका 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि अशरफ पहले आईटीबीपी में कार्यरत था। बाद में इसे वहां से डिसमिस किया गया था। उसके खिलाफ ख़िलाफ़ दर्ज आपराधिक केसों की डिटेल निकाली जा रही है।

आरोपी अशरफ़ अली द्वारा साहिल रावत के नाम से फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा था। यही नहीं उसने पुलिस टीम को भी जाली आधार कार्ड दिया था। इसी आधार पर उसके खिलाफॅ धोखाधड़ी के आरोप में एक मुकदमा और दर्ज किया जा रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक